बांदा। कानपुर से लापता एक मासूम बच्ची को पुलिस ने बांदा से सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने बच्ची के रिश्ते के चाचा को गिरफ्तार किया है, जिसने उसे बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया था।
पुलिस के अनुसार, कानपुर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र से कुछ दिन पहले बच्ची के लापता होने की सूचना मिली थी। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
शक के आधार पर पड़ताल करने पर पता चला कि बच्ची के रिश्ते का चाचा रफीक उसे लेकर बांदा आ गया है। मोहल्ले वालों को जब रफीक की गतिविधियों पर संदेह हुआ तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने रफीक से पूछताछ की, जिसमें उसने बच्ची के अपहरण की बात कबूल कर ली। इसके बाद पुलिस ने बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया और रफीक को गिरफ्तार कर लिया।
शहर कोतवाली, बांदा पुलिस ने कानपुर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद आरोपी रफीक को कानपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया और बच्ची को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।