लखनऊ। राजधानी लखनऊ के कैसरबाग बस अड्डा स्थित वर्कशॉप के पास शनिवार रात वकीलों के दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग की घटना सामने आई। इस झड़प में दो अधिवक्ता गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र की है, जहां रेजीडेंसी के पास स्थित एक अधिवक्ता चैंबर में झगड़ा हुआ। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि घायल अधिवक्ताओं की पहचान कुंवर अंबिका सिंह और साकिब हसन के रूप में हुई है। दोनों फिलहाल ट्रॉमा सेंटर में उपचाराधीन हैं।
पुलिस जांच में सामने आया है कि कुंवर अंबिका सिंह अपने रिश्तेदार दिलीप सिंह के चैंबर में बैठे थे, तभी मलिहाबाद निवासी अधिवक्ता साकिब हसन अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और कहासुनी के बाद गोली चला दी गई। दोनों पक्षों में पहले से आपसी विवाद चल रहा था। झगड़ा इतना बढ़ गया कि मामला गोलीबारी तक पहुंच गया।
पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं, और पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।