‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बीच पाक समर्थन में कमेंट करना पड़ा भारी, मेरठ में जैद गिरफ्तार”

मेरठ। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर की गई बड़ी सैन्य कार्रवाई के बाद देशभर में माहौल गरमा गया है। इस बीच मेरठ के एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में की गई टिप्पणी भारी पड़ गई। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार, मेरठ निवासी जैद नामक युवक ने एक पाकिस्तानी यूट्यूबर की पोस्ट पर पाकिस्तान के पक्ष में टिप्पणी करते हुए आपत्तिजनक नारे लिखे। सोशल मीडिया पर यह टिप्पणी तेजी से वायरल हो गई, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया। हिंदूवादी संगठनों ने इस पर तीव्र विरोध जताया और थाने में शिकायत दर्ज कराई।

सिविल लाइन थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया। जैद सिविल लाइन क्षेत्र में एक सैलून में कार्यरत है। पुलिस ने युवक के खिलाफ आईटी एक्ट सहित भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जांच कर रही पुलिस टीम ने मीडिया को बताया, “आरोपी युवक द्वारा इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर देशविरोधी और आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी। सूचना मिलते ही युवक को ट्रेस कर गिरफ्तार किया गया है। उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स की निगरानी की जा रही है और सभी गतिविधियों को जांच के दायरे में लिया गया है।”

गौरतलब है कि भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात 1:05 से 1:30 बजे के बीच ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को 24 मिसाइलों से निशाना बनाया। इसमें लश्कर-ए-तैयबा का मुरीदके स्थित मुख्यालय और बहावलपुर के आतंकी ठिकाने शामिल थे। इन जगहों को आतंकवादी गतिविधियों के प्रमुख केंद्र माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *