बुलंदशहर। बुलंदशहर के बुगरासी चौकी क्षेत्र के गांव बंसी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पत्नी पर अपने पति को जहर देकर मारने की कोशिश का आरोप लगा है। फिलहाल, पीड़ित युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी सिलसिले में युवक को सुलह के लिए ससुराल बुलाया गया था। परिजनों का आरोप है कि ससुराल में युवक को जहरीला पदार्थ मिलाकर दूध पिला दिया गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।
परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
पीड़ित के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पत्नी ने अपने परिवार के दो अन्य लोगों के साथ मिलकर यह साजिश रची। जब युवक की तबीयत अचानक बिगड़ी, तो उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। परिजनों ने पत्नी समेत ससुराल के तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।