इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले में एक बड़ी मुठभेड़ में 10 आतंकवादियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों का नेतृत्व कर रहे कैप्टन हसनैन अख्तर शहीद हो गए। सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है।
खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई आईएसपीआर के अनुसार, सुरक्षा बलों ने 20 मार्च को खुफिया सूचना के आधार पर आतंकवादियों को घेर लिया। इसके बाद दोनों ओर से भीषण गोलीबारी हुई, जिसमें 10 आतंकवादी मारे गए। मुठभेड़ के दौरान 24 वर्षीय कैप्टन हसनैन अख्तर वीरगति को प्राप्त हुए। वह झेलम जिले के निवासी थे।
इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और बाकी बचे आतंकवादियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।
आतंकी हमलों में वृद्धि आईएसपीआर ने बयान में कहा है कि 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता में वापसी के बाद से पाकिस्तान लगातार आतंकवादी हमलों से जूझ रहा है। खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांतों में सुरक्षा बलों पर हमले बढ़े हैं, जिससे देश की सुरक्षा स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी हुई है।