सलमान खान का ‘जोहरा जबीं’ कुर्ता बना फैशन ट्रेंड, फैंस के बीच मची खरीदारी की होड़

मुंबई। सलमान खान की मोस्ट अवेटेड एक्शन ड्रामा सिकंदर इस ईद पर ग्रैंड रिलीज़ के लिए तैयार है, लेकिन इससे पहले ही फिल्म के एक गाने ने फैशन वर्ल्ड में धमाल मचा दिया है। हाल ही में रिलीज़ हुए जोहरा जबीं म्यूजिक वीडियो में सलमान खान के पहनावे ने फैंस के दिलों पर ऐसा जादू किया कि उनका कुर्ता कुछ ही दिनों में आउट ऑफ स्टॉक हो गया।

साजिद नाडियाडवाला निर्मित इस फिल्म में सलमान खान का अंदाज़ हमेशा की तरह ट्रेंडसेटर साबित हुआ है। फिटनेस से लेकर फैशन तक, सलमान ने हर दौर में अपने स्टाइल से लोगों को प्रेरित किया है। उनकी खासियत यही है कि वो जो भी पहनते हैं, वह खुद-ब-खुद एक फैशन ट्रेंड बन जाता है। जोहरा जबीं में सलमान खान के कुर्ते ने ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक के बीच परफेक्ट बैलेंस बनाकर लोगों को दीवाना बना दिया।

फैंस और फैशन लवर्स के बीच यह कुर्ता इतनी तेजी से पॉपुलर हुआ कि इंदौर, सूरत, जयपुर और मुंबई जैसे शहरों में इसकी डिमांड आसमान छूने लगी। हर तरफ से ऑर्डर्स की बाढ़ आ गई है, जिससे सलमान का यह स्टाइल नया फैशन ट्रेंड बन चुका है।

जयपुर के एक फैक्ट्री मालिक, आशीष शर्मा ने बताया, “सलमान खान ने जो कुर्ता ‘जोहरा जबीं’ में पहना है, उसकी मांग ज़बरदस्त बढ़ गई है। हमें ऐसे ही कुर्तों के करीब 20,000 से 25,000 पीस के ऑर्डर मिले हैं, और हम ईद से पहले इन्हें डिलीवर करने के लिए फुल कैपेसिटी में काम कर रहे हैं। अब तक हम करीब 10,000 पीस बेच चुके हैं, जब से ये गाना रिलीज़ हुआ है।”

इस फिल्म का निर्देशन ए.आर. मुरुगदॉस ने किया है और इसमें सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल और प्रतीक बब्बर जैसे सितारे भी नजर आएंगे। सिकंदर 30 मार्च को रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

फैशन इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि सलमान का यह नया अंदाज न सिर्फ उनके फैंस बल्कि ट्रेडिशनल वियर को पसंद करने वालों के बीच भी खासा लोकप्रिय हो रहा है। सलमान खान की हर अदा की तरह यह कुर्ता भी लोगों के दिलों पर छा गया है। अब देखना होगा कि फिल्म की रिलीज़ के बाद सलमान खान और कौन-सा नया ट्रेंड सेट करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *