गाजा में इजराइल का जमीनी हमला, 70 लोगों की मौत -युद्धविराम के बाद पहली बड़ी कार्रवाई

गाजा पट्टी। इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम टूटने के बाद इजराइल ने गाजा पट्टी में पहली बार बड़ा जमीनी हमला किया। इस हमले में कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई। इजराइली सेना ने दावा किया है कि उसने हमास के कई ठिकानों पर कब्जा कर लिया है। इससे एक दिन पहले इजराइल की बमबारी में 400 से अधिक लोगों की जान गई थी।

अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन के मुताबिक, इजराइल ने गाजा पर बमबारी के अगले ही दिन जमीनी लड़ाई शुरू कर दी। इजराइल ने आरोप लगाया है कि हमास ने बंधकों को रिहा करने से इनकार कर दिया और मध्यस्थों के प्रस्तावों को ठुकरा दिया, जिससे युद्धविराम टूट गया। दूसरी ओर, हमास ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर एकतरफा युद्धविराम खत्म करने और बंधकों को खतरे में डालने का आरोप लगाया है।

इजराइल के रक्षा बल (आईडीएफ) ने कहा कि उनके सैनिकों ने मध्य और दक्षिणी गाजा पट्टी में लक्षित जमीनी अभियान शुरू किया है। इस दौरान उत्तरी और दक्षिणी गाजा के बीच आंशिक बफर ज़ोन बनाने के लिए उन्होंने नेत्जारिम कॉरिडोर के केंद्र को अपने नियंत्रण में ले लिया है। इजराइल के इस आक्रामक रुख से हमास के शीर्ष नेतृत्व में खलबली मच गई है।

गाजा के नागरिक सुरक्षा प्रवक्ता महमूद बासल ने बताया कि हमले में 70 लोग मारे गए। इनमें से 50 लोग उत्तरी और मध्य गाजा के थे, जबकि 20 लोग दक्षिणी शहर राफाह और खान यूनिस के निवासी थे। इसके अलावा, उत्तरी गाजा के बेत लाहिया में एक कब्रिस्तान पर हुए इजराइली हमले में 21 लोगों के मारे जाने की खबर है। गाजा शहर के अल-सबरा इलाके में एक अन्य हमले में छह बच्चों सहित 21 अन्य लोग मारे गए।

नागरिक सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि इजराइल ने पिछले तीन हफ्तों से मानवीय सहायता पर नाकेबंदी लगा रखी है, जिससे गाजा की पहले से बदहाल स्थिति और बिगड़ गई है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मंगलवार को इजराइली हवाई हमलों में 400 से अधिक लोग मारे गए थे।

इजराइल के रक्षामंत्री इजराइल कैट्ज़ ने बुधवार को साफ चेतावनी दी कि अगर हमास ने इजराइली बंधकों को रिहा नहीं किया, तो गाजा के निवासियों को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *