प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक महिला ने घरेलू विवाद के चलते खौफनाक कदम उठाने की कोशिश की। पति से नाराज होकर महिला हाई वोल्टेज बिजली के टावर पर चढ़ गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता और बहादुरी दिखाते हुए महिला की जान बचाई। सोशल मीडिया पर पुलिस जवान की इस सराहनीय कार्रवाई की जमकर तारीफ हो रही है।
क्या है पूरा मामला?
घटना प्रयागराज के झूंसी इलाके की है। स्थानीय लोगों के अनुसार, महिला का अपने पति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद गुस्से में वह घर से बाहर निकल गई और पास के हाई वोल्टेज बिजली के टावर पर चढ़ गई। यह देख वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने महिला को शांत करने की कोशिश की, लेकिन वह नीचे उतरने को तैयार नहीं थी। ऐसे में पुलिस के जवान ने बहादुरी और सूझबूझ का परिचय देते हुए टावर पर चढ़कर महिला को सुरक्षित नीचे उतारा।