शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की बढ़त

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। दिन के आरंभ में बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की थी, लेकिन लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान के चलते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सुबह 10 बजे तक के कारोबार में सेंसेक्स 0.08 प्रतिशत और निफ्टी 0.13 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

सुबह 10 बजे तक के कारोबार में बाजार के दिग्गज शेयरों ने मिश्रित प्रदर्शन किया। टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, बीपीसीएल, जेएसडब्ल्यू स्टील और अपोलो हॉस्पिटल के शेयरों में 1.79 प्रतिशत से लेकर 1.21 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई। वहीं दूसरी ओर इंफोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक्नोलॉजी, टेक महिंद्रा और ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों में 1.76 प्रतिशत से लेकर 0.67 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली।

अब तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में कुल 2,403 शेयरों में सक्रिय ट्रेडिंग हो रही थी, जिनमें से 2,064 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में बने हुए थे, जबकि 339 शेयर नुकसान झेलते हुए लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में थे, जबकि 9 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार करते दिखे। निफ्टी के 50 में से 36 शेयर हरे निशान में और 14 शेयर लाल निशान में थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 171.91 अंक की तेजी के साथ 75,473.17 अंक के स्तर पर खुला। हालांकि, बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बढ़ने से यह सूचकांक करीब 100 अंक गिरकर 75,201.48 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इसके बाद फिर से खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर सेंसेक्स ने हरे निशान में वापसी की और सुबह 10 बजे तक 62.83 अंक की तेजी के साथ 75,364.09 अंक पर कारोबार कर रहा था।

एनएसई का निफ्टी आज 40.65 अंक की तेजी के साथ 22,874.95 अंक पर खुला। शुरुआती बिकवाली के दबाव के चलते यह सूचकांक 22,807.95 अंक तक लुढ़क गया, लेकिन बाद में लिवाली के सहारे निफ्टी ने फिर से बढ़त बनाई और सुबह 10 बजे तक 29.15 अंक की मजबूती के साथ 22,863.45 अंक पर कारोबार करता नजर आया।

इससे पहले मंगलवार को शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी गई थी। सेंसेक्स 1,131.31 अंक यानी 1.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75,301.26 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 325.55 अंक यानी 1.45 प्रतिशत की उछाल के साथ 22,834.30 अंक के स्तर पर कारोबार समाप्त किया था।

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि निवेशक फिलहाल वैश्विक बाजारों, कच्चे तेल की कीमतों, डॉलर के रुख और विदेशी निवेश के रुझान पर नजर बनाए हुए हैं। इसके अलावा घरेलू आर्थिक संकेतकों और कंपनियों के तिमाही नतीजों से भी बाजार की दिशा तय होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *