शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 52 साल की आठ बच्चों की मां को 30 साल के युवक से प्यार हो गया। दोनों का रिश्ता करीब नौ साल तक चला, लेकिन जब महिला ने शादी की बात की, तो प्रेमी ने इनकार कर दिया। इससे नाराज महिला थाने पहुंच गई और पुलिस से शिकायत की। उसने कहा कि अगर उसकी प्रेमी से शादी नहीं कराई गई, तो वह जान दे देगी।
जानकारी के मुताबिक, महिला की शादी करीब 25 साल पहले हुई थी और उसके आठ बच्चे हैं। सबसे बड़े बेटे की उम्र 22 साल है। नौ साल पहले उसकी मुलाकात 30 वर्षीय युवक से हुई, जो उसी के इलाके में रहता था। धीरे-धीरे दोनों में नज़दीकियां बढ़ीं और उनका अफेयर शुरू हो गया।
महिला ने प्रेमी के लिए अपना परिवार छोड़ दिया और पति से तलाक तक ले लिया। वह अपने प्रेमी से शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार थी, लेकिन जब शादी की बात आई, तो युवक पीछे हट गया।
महिला जब प्रेमी के घर शादी का प्रस्ताव लेकर पहुंची, तो युवक ने साफ इनकार कर दिया। इससे आहत होकर महिला ने थाने का रुख किया और पुलिस से गुहार लगाई कि उसकी प्रेमी से शादी कराई जाए, नहीं तो वह आत्महत्या कर लेगी।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में युवक ने कहा कि वह सिर्फ टाइमपास कर रहा था। उसे उम्मीद नहीं थी कि महिला इस रिश्ते को इतने गंभीरता से लेगी और शादी तक की बात पहुंच जाएगी।
फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से बातचीत कर रही है और मामले की जांच जारी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला की मानसिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए काउंसलिंग की जा रही है। वहीं, युवक के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।