मेरठ। मेरठ से सटे औरंगाबाद गांव में अराजक तत्वों ने गांव के मुख्य प्रवेश द्वार पर लगे नामपट्ट (बोर्ड) पर कालिख पोत दी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बोर्ड को साफ करवाया। अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
जब ग्रामीण दैनिक कार्यों के लिए बाहर निकले, तो उन्होंने गांव के प्रवेश द्वार पर लगे बोर्ड पर कालिख पुती हुई देखी। गांव के लोगों में इस हरकत को लेकर नाराजगी फैल गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पाते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने तुरंत सफाईकर्मियों को बुलाकर बोर्ड को साफ करवाया। इसके बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।
पुलिस ने आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।