बाराबंकी। टिकैतनगर थाना क्षेत्र के भुडवा गांव में शनिवार की रात उस समय खुशी मातम में बदल गई जब शादी की रात दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा। देर रात तक इंतजार के बाद जब वधु पक्ष ने दूल्हे के घर संपर्क किया तो पता चला कि युवक पहले से शादीशुदा है और उसकी पहली पत्नी ने इस दूसरी शादी को रोकने के लिए कानूनी कार्रवाई कर रखी है।
भुडवा गांव निवासी शिवनाथ ने अपनी बेटी की शादी बदोसराय थाना क्षेत्र के खजुरिहा गांव निवासी रमेश चंद के बेटे रामकेश से तय की थी। शादी 24 मई की रात को होनी थी। रिश्तेदारों की मौजूदगी में पूरे उत्साह से बारात का इंतजार किया जा रहा था।
रात होते-होते जब बारात नहीं पहुंची तो वधु पक्ष ने चिंता में लड़के पक्ष से संपर्क किया। उसी दौरान यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आई कि रामकेश की पहले शादी हो चुकी है और उसकी पहली पत्नी ने कोतवाली में तहरीर देकर दूसरी शादी रुकवाने की मांग की है।
महिला ने स्पष्ट किया है कि मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है और वह अब भी कानूनी रूप से रामकेश की पत्नी है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाई और शनिवार रात ही रामकेश के घर दबिश दी, लेकिन वह फरार मिला। पुलिस ने उसके पिता रमेश चंद को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
लड़की के पिता शिवनाथ ने दुख जताते हुए कहा, “हमने पूरे गांव और रिश्तेदारों के बीच तैयारी की थी, लेकिन इस धोखे से न सिर्फ मेरी बेटी की भावनाएं आहत हुई हैं, बल्कि समाज में हमें शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है। यदि पहले से जानकारी होती तो यह रिश्ता कभी न होता।”
टिकैतनगर थाना प्रभारी रत्नेश पांडे ने बताया कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। दस्तावेज़ों की पुष्टि की जा रही है। यदि युवक की पहली शादी कोर्ट में विचाराधीन है, तो बिना तलाक दूसरी शादी करना कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है।