Headlines

जम्मू-कश्मीर: ऑपरेशन त्राशी में दो आतंकी ढेर, एक जवान घायल, मुठभेड़ जारी

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सिंघपोरा-चटरू इलाके में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली। संयुक्त सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े दो आतंकवादियों को मार गिराया, जबकि एक जवान घायल हो गया।

इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन त्राशी’ नाम दिया गया है, जिसे भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर अंजाम दिया। सेना की 11 राष्ट्रीय राइफल्स, 7 असम राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) ने यह संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया।

अब भी जारी है सर्च ऑपरेशन

अधिकारियों ने बताया कि चार आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर अभियान शुरू किया गया था। दो आतंकियों के मारे जाने के बाद अब दो और आतंकियों की तलाश की जा रही है। मुठभेड़ अभी भी जारी है और अतिरिक्त सुरक्षाबलों को मौके पर भेजा गया है।

पाकिस्तानी गोलाबारी के बाद तेज़ हुए ऑपरेशन

बता दें कि 22 अप्रैल को लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकवादियों द्वारा पहलगाम की बैसरन घाटी में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिए गए हैं। इसके जवाब में पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाकर गोलाबारी की थी, जिसमें 200 से अधिक घर और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गए थे।

इस गोलाबारी के बाद सैकड़ों सीमावर्ती निवासी अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए थे और अभी तक पूर्ण रूप से नहीं लौटे हैं। पुंछ, राजौरी, बारामुला और कुपवाड़ा जैसे जिलों में सुरक्षाबल अभी भी हालात सामान्य करने में लगे हुए हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच 12 जून को युद्धविराम समझौते की फिर से पुष्टि की गई थी। लेकिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्पष्ट किया है कि भारत इस समझौते का सम्मान तभी तक करेगा जब तक पाकिस्तान अपनी जमीन से भारत विरोधी आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं करता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *