बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान के 51 स्थलों पर किए हमले,कहा-हम किसी विदेशी शक्ति के मोहरे नहीं, पाकिस्तान का असली चेहरा लाएंगे सामने”

बलूचिस्तान – बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने पाकिस्तान के कब्जे वाले बलूचिस्तान में 51 से अधिक स्थानों पर 71 समन्वित हमलों की जिम्मेदारी ली है। संगठन ने इन हमलों को पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों, खुफिया केंद्रों और खनिज परिवहन अभियानों को निशाना बनाते हुए अंजाम दिया। बीएलए का दावा है कि इन हमलों का उद्देश्य इस्लामाबाद के संसाधन-संपन्न प्रांत पर नियंत्रण को चुनौती देना और बलूच राष्ट्रीय आंदोलन की निर्णायक भूमिका को स्पष्ट करना था।

बीएलए ने एक बयान जारी करते हुए कहा, “दक्षिण एशिया में एक नया रणनीतिक आदेश अनिवार्य हो गया है। क्षेत्र में बड़े बदलाव होने वाले हैं और बलूच आंदोलन इसमें निर्णायक भूमिका निभाएगा।” संगठन ने बलूचिस्तान को “अधिकृत क्षेत्र” करार देते हुए, हालिया हमलों को भविष्य की लड़ाई की तैयारी बताया।

बीएलए के प्रवक्ता जींद बलूच ने कहा, “यह हमले केवल दुश्मन को नष्ट करने के लिए नहीं थे, बल्कि सैन्य समन्वय, जमीनी नियंत्रण और रक्षात्मक क्षमताओं की जांच के उद्देश्य से किए गए। इन हमलों के माध्यम से एक नए मोर्चे की शुरुआत की गई है।”

पाकिस्तान पर तीखे आरोप

बीएलए ने पाकिस्तान सरकार और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई पर तीखा हमला बोला। बयान में कहा गया, “पाकिस्तान की हर शांति वार्ता, युद्धविराम और भाईचारे की बात एक छलावा है। यह सिर्फ एक अस्थायी युद्ध रणनीति है, जिसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भ्रमित करना है।”

आईएसआई पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए बीएलए ने कहा, “पाकिस्तान लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और आईएसआईएस जैसे संगठनों का केंद्र रहा है। यह एक परमाणु हथियारों से लैस हिंसक विचारधारा वाला राज्य बन चुका है।”

भारत और वैश्विक समुदाय से अपील

बीएलए ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय, विशेष रूप से भारत से राजनीतिक, कूटनीतिक और रक्षा सहायता की मांग की। बयान में कहा गया, “अगर भारत और वैश्विक शक्तियाँ हमारी मदद करें, तो बलूच राष्ट्र पाकिस्तान जैसे आतंकी राज्य को समाप्त कर सकता है। यह सहायता बलूचिस्तान को एक शांतिपूर्ण, समृद्ध और स्वतंत्र राष्ट्र बनने का मार्ग प्रशस्त कर सकती है।”

अंत में संगठन ने चेतावनी दी कि पाकिस्तान का वर्तमान आक्रामक और धोखेबाज रवैया केवल क्षेत्रीय ही नहीं, बल्कि वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए भी गंभीर खतरा बनता जा रहा है। “अगर पाकिस्तान को यूं ही नजरअंदाज किया जाता रहा, तो यह राज्य भविष्य में पूरी दुनिया के लिए विनाश का कारण बन सकता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *