Headlines

छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा: पारिवारिक समारोह से लौटते वक्त ट्रेलर और ट्रक की टक्कर में 13 की मौत, कई घायल

छत्तीसगढ़ – रायपुर-बलौदाबाजार राजमार्ग पर रविवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक ट्रेलर और ट्रक की आमने-सामने से टक्कर हो गई। मृतकों में 9 महिलाएं, दो लड़कियां, एक लड़का और एक छह महीने का बच्चा शामिल हैं। वहीं करीब 11 से 12 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

घटना खरोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंगोली गांव के पास रात लगभग 11:00 से 11:30 बजे के बीच हुई। जानकारी के अनुसार, चटौद गांव निवासी पुनीत साहू के परिजन ट्रेलर में सवार होकर बानो गांव में नीलकंठ साहू के निवास पर आयोजित एक पारिवारिक कार्यक्रम (छठी समारोह) में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम से लौटते समय सारागांव के पास उनका ट्रेलर एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गया।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जिला कलेक्टर गौरव सिंह ने बताया, “हमें हादसे की सूचना रात में मिली, जिसके तुरंत बाद प्रशासनिक टीम सक्रिय हुई। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर के मेकाहारा अस्पताल रेफर किया गया है।”

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) लाल उमेद सिंह ने बताया कि हादसे में शामिल अधिकतर लोग चटौद गांव के निवासी थे, जो एक ही परिवार से जुड़े हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही खरोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और अन्य अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया था।

भाजपा विधायक अनुज शर्मा ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, “यह बेहद हृदय विदारक घटना है। हम पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद दिलाने के लिए प्रशासन के संपर्क में हैं।”

प्रशासन की ओर से बचाव और राहत कार्य पूरी तत्परता से चलाया गया। पुलिस और चिकित्सा अधिकारियों की निगरानी में घायलों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रायपुर (मेकाहारा) भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *