बच्चों की प्रथम गुरू माता – डा. विनीत

डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल हापुड़ मातृ दिवस के आयोजन

हापुड़ । डी.ए. वी. पब्लिक स्कूल हापुड़ में मातृ दिवस बड़े ही आनंद और उल्लास के साथ मनाया गया। प्रांगण में माताओं के स्वागत के पश्चात मातृ दिवस पर कक्षा दूसरी तक के सभी वि‌द्यार्थियों के द्वारा अपनी माताओं के लिए समर्पित नृत्य प्रस्तुत कर सभी आमंत्रित माताओं का मन मोह लिया था। उनके लिए विभिन्न खेल क्रीड़ाओं का भी आयोजन किया गया। बच्चे की प्रथम गुरु माता ही बालकों में संस्कार का बीज रोपण करती है, अनुशासन, बड़ों का सम्मान करना जीवन के प्रति उत्साह का संचार भी माता के द्वारा ही किया जाता है तभी तो भारत की ऐतिहासिक पृष्ठ भूमि ऐसी ही माताओं के शौर्य और पराक्रम से आज भी प्रेरणा का स्रोत्र हैं।

प्रधानाचार्य डा. विनीत त्यागी ने बताया कि यूँ तो कोई भी दिन माँ के बिना अधूरा है, संम्भवतः किसी ऐसी ही विभूति के ‌द्वारा समर्पित किया गया है यह विशेष दिन जिसे हम ‘मातृ दिवस के रूप में मनाते हैं। 1900 के दशक में ऐन रीव्स जार्विस की बेटी अन्ना जार्विस के प्रयासों के परिणाम स्वरूप मदर्स डे मनाया जाने लगा। दरअसल, 1905 में अपनी मां की मृत्यु के बाद, एनाजार्विस ने अपने बच्चों के लिए माताओं द्वारा किएगए बलिदान का सम्मान करने के एक तरीके के रूपमें मातृ दिवस की कल्पना की।

वार्षिक रूप से मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। मातृ दिवस एक वैश्विक उत्सव है जो माताओं और मातृतुल्य विभूतियों का सम्मान करता है, उनके परिवारों और समाज के लिए उनके बलिदान और अमूल्य योगदान को मान्यता देता है।माताओं के लिए नृत्य तथा अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिसमें अलग- अलग प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने बच्चों के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया कि उतरदायित्व निभाने के साथ वे जीवन के हर क्षेत्र में अग्रणी रही हैं।

म्यूज़िकल चेयर’ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दीपा त्यागी, द्वितीय स्थान भारती उप्रेती ने प्राप्त किए। अन्य सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। रैम्प वॉक में प्रथम सोनी भारत, द्वितीय रिंकी शर्मा तथा कुसुम लता, तृतीय स्थान नेहा शर्मा ने प्राप्त किया।अंत में प्रधानाचार्य डा. विनीत त्यागी के ‌द्वारा सभी माताओं का आभार किया गया। विजयी रहीं माताओं को पुरस्कृत किया गया, तथा अपने नन्हें मुन्हों को संस्कारी बनाने पर धन्यवाद भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *