Headlines

नई शिक्षा नीति को लेकर डी ए वी पब्लिक स्कूल में गोष्ठी का आयोजन 

नई शिक्षा नीति को लेकर डी ए वी पब्लिक स्कूल में गोष्ठी का आयोजन 

मेरठ।डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल हापुड़ में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एन. ई. पी.) 2020 को लागू करने के संदर्भ में गोष्ठी का आयोजन किया गया। 

गोष्ठी की अध्यक्षा आर्य समाज महिला प्रधानवीना आर्य  भाजपा नेता विजयपाल शर्मा सरार्फ विधायक प्रतिनिधि एवं विजेंद्र कुमार गर्ग लोहे वाले, दीपक त्यागी  ने की। इसमें हापुड़ के गणमान्य शिक्षाविदों तथा अभिभावकों के साथ विचार-विमर्श किया गया कि नई शिक्षा नीति (एन. ई. पी.) के द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता कैसे बढ़ाई जाए। सभी महानुभावों ने अपने विचार व्यक्त किये तथा उन्होंने कहा कि केवल वैदिक शिक्षा प्रणाली को आधार बनाकर ही विद्यार्थियों में नैतिक मूल्य तथा संस्कार विकसित करके ही शिक्षा प्रणाली की गुणवत्ता को बढ़ाया जा सकता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य  डॉ विनीत त्यागी  ने एन. ई. पी. 2020 पर प्रकाश डाला। इस गोष्ठी में इंदु भूषण मित्तल आर्य, विजयपाल आर्य, सुन्दर आर्य, डॉ विनोद कुमार शर्मा, विशाल मित्तल वंदना वशिष्ठ, सौरभअग्रवाल, आशीष मित्तल तथा सचिन कुमार मित्तल, दर्शन सिंह, सौदान सिंह जी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *