16वीं मास्टर वैभव क्रिकेट टी- 20 टूर्नामेंट में मुरादाबाद रोमांचकारी मैच में एक रन से हरा

गाजियाबाद व सहारपुर क्रिकेट एसो. ने जीते अपने- अपने मैच

मेरठ । गांधी बाग मैदान में चल रहे 16 वे मास्टर वैभव टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन दो मैच खेले गये। पहले मैच में गाजियाबाद क्रिकेट एसो. ने रोमांचकारी मैच में मुरादाबाद क्रिकेट एसो. को मात्र एक रन से परास्त किया। वही दूसरे मैच मे सहारनपुर क्रिकेट एसो. ने मेरठ क्रिकेट एसो. को 81 रनों से हराया।

पहला मैच गाजियाबाद बनाम मुरादाबाद क्रिकेट एसो. के बीच खेला गया। गाजियाबाद की टीम ने पहले खेलते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 210 रनों का टारगेट मुरादाबाद क्रिकेट एसों को दिया। गाजियाबाद की ओर से भव्य गोयल ने 85 रन बनाए व शांतनु ने 50 रन बनाए। मुरादाबाद की ओर से सियाज ने दो विकेट प्राप्त किए। जीत के इरादे से मैदान में उतरी मुरादाबाद की टीम ने गाजियाबाद को कड़ी टक्कर दी। मैच् के दौरान दोनो टीमों में रोमांच देखने को मिला । कौन सी टीम जीत जाए कुछ कहा नहीं जा सकता था। लेकिन अंतिम ओवर में गाजियाबाद के गेंदबाजों ने गेंद को नियंत्रण में रखते हुए मुरादाबाद को एक रन से मात दे दी। मुरादाबाद की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना सकी। विशाल व अंकित चौधरी ने तीन-तीन विकेट प्राप्त किए।

दूसरा मैच मेरठ डीसीएस बनाम सहारनपुर डीसीए के बीच खेला गया। सहारनपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 209 रनों को टारगेट मेरठ के समक्ष रखा। डीसीसए मेरठ के अभिषेक ने पांच विकेट प्राप्त किए । सहारनपुर की ओर से ओपिनंग जोडी अविनाश व दीपक ने 42 व 56 रन बनाए। जीत के इरादे से मैदान में उतरी मेरठ डीसीए की टीम शाह मोहन व हरदीप सिंह मैदान में उतरे। दोनो बल्लेबाज मात्र 1 व 2 रन बनाकर चलते बने । जिससे अन्य बल्लेबाजों पर दबाव बन गये। यह दबाव अंत तक बना रहा । सहारनपुर के गेंदबाजों ने मेरठ डीसीए खिलाड़ॅियों को क्रिज पर जमने ही नहीं दिया। पूरी टीम 128 रनों पर ढेर हो गयी। सहारपुर की ओर से वासू वत्स व अब्दुल रिहान ने तीन-तीन विकेट प्राप्त किए । जबकि दो विकेट आर्यन दिओल को मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *