जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के नगरोटा सेक्टर से बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक, कुछ आतंकियों ने सेना की वर्दी पहनकर सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश की है। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान एक भारतीय जवान के कंधे में गोली लगने की भी सूचना है। फिलहाल जवान का इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरे नगरोटा क्षेत्र में सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती कर दी गई है। सेना और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ऑपरेशन में जुटी है।
सूत्रों के मुताबिक, आतंकी घुसपैठ की यह कोशिश सीमा पार से हुई और इन्हें पहचान से बचाने के लिए सेना की वर्दी का इस्तेमाल किया गया।
फिलहाल आधिकारिक बयान का इंतजार है, लेकिन खुफिया एजेंसियों ने पहले ही आतंकी गतिविधियों की आशंका जताई थी।
स्थिति पर हमारी पैनी नजर बनी हुई है। जैसे-जैसे अपडेट मिलेगा, हम आपको जानकारी देते रहेंगे।