कत्रा (समीरनगर)। देश की सबसे प्रतिष्ठित तीर्थस्थली वैष्णो देवी के पास शनिवार देर रात संदिग्ध ड्रोन गतिविधि देखी गई। सुरक्षा एजेंसियों ने पड़ताल में पाया कि पाकिस्तानी ड्रोन सीमा पार से वैष्णो देवी परिसर की ओर उड़ाए गए थे। शिखर पर लगे लाइटिंग सिस्टम को क्षति से बचाने के लिए तीर्थ प्रशासन ने तुरंत सभी लाइट्स बंद कर दीं और यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर लिया।
रात 11 बजे के करीब जम्मू-स्मग्रा रूट पर संजीवनी घाटी की ओर से दो छोटे आकार के ड्रोन देखे गए। तुरंत ही स्थानीय अफसर, बीएसएफ और सीआरपीएफ की जोनल टीम मौके पर पहुंची और ड्रोन पर आकाशीय निगरानी शुरू की। सुरक्षा को देखते हुए वैष्णो देवी के शुद्धि कुंड, यज्ञशाला तथा भुंजकासर मार्ग की लाइटिंग सिस्टम को सावधानी के तौर पर बंद कर दिया गया। तीर्थ प्रशासन ने यज्ञशाला के बाहर बने मौके प्रबंधन केंद्र में भ्रमण स्थगित कर श्रद्धालुओं को सुरक्षित आश्रय में भेजा। जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजीपी रणवीर सिंह ने बताया कि ड्रोन क्रैश लैंड नहीं हुए, लेकिन आस-पास के जंगलों में मोर्टार जैसी धमाके की आवाजें भी दर्ज की गईं। विश्वसनीय सूत्र कहते हैं कि ड्रोन निशाना साधने के इरादे से आए थे, लेकिन भारतीय वायु रक्षा बलों ने समय रहते कार्रवाई कर उन्हें वापस भेज दिया।
डीआईजी गुरविंदर पाल ने कहा, “यह पहली बार हुआ है कि वैष्णो देवी के आसपास ड्रोन देखे गए हों। हमने सभी फ्लड लाइट्स बंद कर तीर्थयात्रियों की सुरक्षा पहले प्राथमिकता बनाई है। जांच टीम घटना की तह तक जाएगी।”
सुरक्षा एजेंसियों की तैयारियाँ:
- बीएसएफ और सीआरपीएफ ने ऑपरेशन किट तैनात कर सीमा पार निगरानी बढ़ा दी है।
- भारतीय वायुसेना की राडार यूनिट सक्रिय कर दी गई है, रिअक्शन फोर्स सतर्क मोड पर तैनात हैं।
- जम्मू कश्मीर सरकार ने सीएम उमर अब्दुल्ला के निर्देश पर पूरे राज्य में “ड्रोन अलर्ट” जारी कर दिया है।