चार घंटे में ही टूटा भरोसा! पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, जम्मू-कश्मीर में धमाके और ड्रोन से दहशत

श्रीनगर। भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम लागू होने के महज चार घंटे बाद ही पाकिस्तान ने अपनी नीयत फिर साफ कर दी। शनिवार रात करीब आठ बजे जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर, रियासी, कटरा, उधमपुर समेत कई इलाकों में जोरदार धमाके हुए। साथ ही पाकिस्तान की ओर से ड्रोन देखे गए, जिसके बाद कई संवेदनशील क्षेत्रों में एहतियातन ब्लैकआउट कर दिया गया।

सूत्रों के अनुसार, पंजाब के फिरोजपुर और होशियारपुर में भी ब्लैकआउट की स्थिति लागू कर दी गई है। श्रीनगर में एयर डिफेंस यूनिट्स ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कार्रवाई शुरू की। स्थानीय लोगों ने तेज धमाकों और आसमान में ड्रोन की आवाजें सुनने की पुष्टि की है।

सीएम उमर अब्दुल्ला ने उठाए सवाल

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटनाक्रम पर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “आखिर संघर्ष विराम का क्या हुआ?” उन्होंने एक वीडियो साझा करते हुए बताया कि श्रीनगर के मध्य भाग में वायु रक्षा इकाइयों ने ड्रोन को निशाना बनाकर गोलीबारी शुरू की है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि “यह कोई युद्धविराम नहीं है।”

अमृतसर प्रशासन ने जारी की चेतावनी

पंजाब के अमृतसर जिले के डीएम ने नागरिकों से सतर्क रहने और जरूरत पड़ने पर ब्लैकआउट के लिए तैयार रहने की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, “प्रिय नागरिकों, संघर्ष विराम उल्लंघन की खबरों के बीच हम अलर्ट पर हैं। जरूरत पड़ने पर ब्लैकआउट का पालन करें, घरों में रहें और पटाखे न फोड़ें। हमने यह अभ्यास पहले भी किया है, घबराएं नहीं।”

भारत सरकार का सख्त रुख

इससे पहले, भारत सरकार ने आतंकी घटनाओं पर सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट किया था कि भविष्य में कोई भी आतंकी हमला भारत पर ‘युद्ध की कार्रवाई’ माना जाएगा और उसका जवाब उसी अंदाज में दिया जाएगा। विदेश मंत्रालय ने शनिवार को यह भी बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच तीन दिन चले संघर्ष के बाद शाम पांच बजे से संघर्षविराम लागू हुआ था, जिसे पाकिस्तान ने महज चार घंटे में ही तोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *