कर्नल सोफिया कुरैशी के ट्वीट से हुआ खुलासा: गुजरात में 12 पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए गए

नई दिल्ली/गुजरात। भारतीय वायु रक्षा बलों ने गुजरात के कांडला, भुज और लखिनाला में शनिवार देर रात 12 पाकिस्तानी ड्रोन को सुरक्षित निकालकर मार गिराया है। इस #BREAKING सूचना की पुष्टि कर्नल सोफिया कुरैशी ने अपने ट्विटर हैंडल @SofiyaQureshi_ पर की, जहाँ उन्होंने लिखा:

“गुजरात में 12 पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया।
कांडला, भुज, लखिनाला में पाक ड्रोन मार गिराए गए।
गुजरात सरकार पाकिस्तानी हमले पर पैनी नजर बनाए हुए है।”

सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई सीमा पार से हो रहे लगातार ड्रोन हमलों के मद्देनजर की गई है। भारतीय वायु सेना और BSF ने दोनों कोऑर्डिनेट करके इन स्वचालित ड्रोनों को लक्ष्य तक पहुँचने से पहले ही निष्क्रिय कर दिया।

गुजरात सरकार ने हाई अलर्ट जारी किया
घटना की जानकारी मिलते ही गुजरात सरकार ने राज्य भर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की तुरंत सूचना सुरक्षा एजेंसियों को देने की अपील की है।

सीमा सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता
बीएसएफ और वायु रक्षा बल वर्तमान में सीमा पर चौगुनी पैट्रोलिंग और निगरानी कर रहे हैं। रक्षा सूत्रों का कहना है कि इन ड्रोन ऑपरेशन्स से पाकिस्तान की मंशा स्पष्ट होती है—संवेदनशील सैन्य ठिकानों की पहचान कर हमले की तैयारी करना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *