Big Breaking-सीमा पर दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग जारी, हालात बेहद तनावपूर्ण

नई दिल्ली/इस्लामाबाद: भारत-पाकिस्तान सीमा पर हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं। एलओसी (नियंत्रण रेखा) और अंतरराष्ट्रीय सीमा के कई सेक्टरों में दोनों देशों की सेनाओं के बीच जबरदस्त गोलीबारी जारी है। सैन्य सूत्रों के अनुसार, राजौरी, पुंछ, गुरदासपुर, फिरोजपुर और श्रीगंगानगर के सीमावर्ती इलाकों में तोपों, मोर्टार और मशीनगनों से फायरिंग की जा रही है।

भारतीय सेना ने पाकिस्तान की कई अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया है, वहीं पाकिस्तान की ओर से भी नागरिक क्षेत्रों को टारगेट करने की कोशिश की गई है, जिससे कई गांवों में दहशत फैल गई है। सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फॉरवर्ड पोस्ट्स को अलर्ट मोड पर रख दिया है और नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।

रक्षा प्रवक्ता के अनुसार, “पाकिस्तान की ओर से पहले फायरिंग की गई थी, जिसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। हमारी सेना पूरी तरह सतर्क और तैयार है।”

उधर, बॉर्डर के गांवों में सायरन बजा दिए गए हैं और लाइटें बंद रखने व बंकरों में जाने के आदेश जारी किए गए हैं। स्कूलों को बंद कर दिया गया है और मेडिकल टीमें तैनात की गई हैं।

सीमा पर यह ताजा टकराव भारत द्वारा पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई के बाद तेज हुआ है। भारत ने स्पष्ट किया है कि वह किसी भी उकसावे का जवाब पूरी ताकत से देगा।

स्थिति पर प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय की लगातार नजर है। सीमावर्ती राज्यों को सतर्क रहने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *