मुंबई। इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ आखिरकार 30 मार्च को ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। सलमान खान की इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। लेकिन फिल्म रिलीज से पहले ही पायरेसी का बड़ा झटका लग गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘सिकंदर’ 600 से अधिक पायरेटेड साइटों पर लीक हो चुकी है, जिससे फिल्म निर्माताओं और फैंस दोनों को गहरा झटका लगा है।
मशहूर ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, थिएट्रिकल रिलीज से पहले किसी फिल्म का लीक हो जाना किसी भी निर्माता के लिए एक बुरे सपने जैसा होता है। दुर्भाग्य से, यही साजिद नाडियाडवाला की ‘सिकंदर’ के साथ हुआ। शनिवार रात ही फिल्म के निर्माताओं ने अधिकारियों से अनुरोध किया कि इसे हटाया जाए, लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था।”
फिल्ममेकर्स अब पायरेसी के खिलाफ कड़े कदम उठा रहे हैं और इसे रोकने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
फिल्मों के रिलीज होते ही लीक हो जाने की घटनाएं अब आम हो गई हैं। कई बार इससे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ता है, लेकिन सलमान खान की स्टार पावर को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि ‘सिकंदर’ पायरेसी के असर को मात देकर शानदार कलेक्शन कर सकती है।
फिल्म का निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर ए. आर. मुरुगदास ने किया है, जिन्होंने आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘गजनी’ बनाई थी। इस बार उन्होंने सलमान खान को एक दमदार अवतार में पेश किया है।
फिल्म में पहली बार सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आ रही है। दिलचस्प बात यह है कि सलमान ने हाल ही में खुलासा किया था कि ‘सिकंदर’ से पहले वह रश्मिका मंदाना के बारे में ज्यादा नहीं जानते थे।
फिल्म में सलमान खान, रश्मिका मंदाना के अलावा प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल, सत्यराज और शरमन जोशी जैसे शानदार कलाकार नजर आ रहे हैं। कहानी एक्शन, इमोशन और जबरदस्त स्टंट्स से भरपूर है, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी या फिर पायरेसी का असर फिल्म की कमाई पर पड़ेगा। हालांकि, सलमान खान की फिल्मों का फैनबेस इतना मजबूत है कि यह फिल्म पायरेसी के झटके के बावजूद बड़ी हिट साबित हो सकती है।