लखनऊ। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के मुखिया और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने की पूर्ण स्वतंत्रता देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर किसी जिले में प्रशासन द्वारा आयोजनों पर रोक लगाई जा रही है, तो यह संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा हमला है।
सांसद चंद्रशेखर आजाद ने इस पत्र को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा करते हुए कहा कि प्रशासन के कुछ अधिकारी भेदभावपूर्ण रवैया अपना रहे हैं और अंबेडकर जयंती मनाने की अनुमति नहीं दे रहे। उन्होंने लिखा कि प्रदेश के हर जिले में अंबेडकर जयंती मनाने की पूरी स्वतंत्रता मिले। आयोजन रोकने वाले अधिकारियों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई हो। जिन जिलों में अनुमति नहीं दी जा रही, वहां के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों से सार्वजनिक रूप से स्पष्टीकरण लिया जाए, भविष्य में किसी भी सामाजिक समूह के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन न हो, इसके लिए सरकार स्पष्ट आदेश जारी करे।
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर केवल बहुजन समाज के नहीं, बल्कि पूरे देश के महापुरुष हैं। उनकी जयंती को रोकने का प्रयास संविधान का अपमान है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो इसे बहुजन समाज और सामाजिक न्याय की विचारधारा के विरुद्ध साजिश माना जाएगा और वे संवैधानिक दायरे में रहकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
उन्होंने कहा, “लोकतंत्र में सभी को अपने महापुरुषों को सम्मान देने और उनके विचारों के प्रचार-प्रसार का समान अधिकार है। यदि सरकार वास्तव में सामाजिक न्याय में विश्वास रखती है, तो इस पत्र को गंभीरता से लेकर तत्काल ठोस कार्रवाई करे।”