पटना में गरजे अमित शाह: नीतीश की तारीफ, लालू पर वार – बोले, “चारा घोटाले से बिहार हुआ बदनाम”

पटना। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की, वहीं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने राजद शासनकाल को “जंगलराज” करार देते हुए कहा कि लालू यादव ने चारा घोटाले के जरिए बिहार को बदनाम किया।

रविवार को पटना के बापू सभागार में सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित समारोह का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने केंद्र और राज्य सरकार की हजारों करोड़ की योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास और उद्घाटन किया। बापू सभागार में पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।

अपने संबोधन में अमित शाह ने राजद पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि लालू यादव और उनकी पार्टी ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया, जबकि एनडीए सरकार ने गरीबों तक राशन, घर, बिजली, रसोई गैस, दवाइयां और मुफ्त अनाज पहुंचाने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं, 4 करोड़ लोगों को आवास उपलब्ध कराया गया। 11 करोड़ से अधिक लोगों को गैस सिलेंडर दिया गया। 12 करोड़ शौचालयों का निर्माण कराया गया। 81 करोड़ लोगों को प्रति व्यक्ति 5 किलो मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया गया।

अमित शाह ने कहा कि बिहार की भूमि उपजाऊ है और जल संसाधन भी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं। सहकारिता क्षेत्र का सबसे अधिक लाभ बिहार को मिलने वाला है। उन्होंने बताया कि देश में एक समय था जब बिहार चीनी उत्पादन में 30% योगदान देता था, लेकिन लालू यादव के शासनकाल में अधिकांश चीनी मिलें बंद हो गईं और यह उत्पादन घटकर 6% रह गया।

उन्होंने वादा किया कि एनडीए की सरकार बनने पर बंद पड़ी सभी चीनी मिलों को पुनर्जीवित किया जाएगा।

अमित शाह ने दावा किया कि जब-जब लालू यादव की सरकार बनी, बिहार पीछे गया, जबकि एनडीए के शासन में बिहार ने विकास की दिशा में कदम बढ़ाए। उन्होंने बिहार की जनता से अपील की कि 2025 में फिर से एनडीए की सरकार बनाएं और बिहार को विकास के पथ पर आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा, “बिहार पूरे देश को रास्ता दिखाने का काम करता है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार लगातार तरक्की कर रहा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *