मुख्तार अंसारी गैंग का शूटर अनुज कन्नौजिया मारा गया, यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता

लखनऊ। यूपी पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने रविवार को जानकारी दी कि पिछले पांच वर्षों से फरार ढाई लाख के इनामी शूटर अनुज कन्नौजिया को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया। यह कार्रवाई झारखंड के जमशेदपुर में झारखंड पुलिस की मदद से की गई। एनकाउंटर के दौरान यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी डीके शाही को भी गोली लगी, जिनका इलाज कराया जा रहा है।

एनकाउंटर में मारा गया अनुज कन्नौजिया मुख्तार अंसारी गैंग का सक्रिय सदस्य था। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, वह गैंग के लिए शूटरों की भर्ती करता था और कई हत्याओं की साजिश में शामिल था। मऊ, आजमगढ़ और गाजीपुर में उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट और रंगदारी जैसे 24 संगीन मामले दर्ज थे।

यूपी एसटीएफ की गोरखपुर यूनिट को सूचना मिली थी कि शूटर अनुज झारखंड के जमशेदपुर में छिपा हुआ है। इस पर टीम ने झारखंड पुलिस के साथ मिलकर इलाके में घेराबंदी की। पुलिस के पहुंचते ही अनुज ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। मुठभेड़ के दौरान अनुज ढेर हो गया, जबकि यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी डीके शाही घायल हो गए। पुलिस ने मौके से हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है।

बता दें कि शूटर अनुज कन्नौजिया की पत्नी रीना राय भी जेल में बंद है। उसे 5 मार्च 2023 को यूपी एसटीएफ और झारखंड पुलिस ने जमशेदपुर से गिरफ्तार किया था। बताया जाता है कि अनुज के फरार होने के बाद उसकी पत्नी ही गैंग के अवैध धंधे संभाल रही थी। 2023 में जब पुलिस ने रीना को गिरफ्तार किया, तब अनुज भी उसके साथ था, लेकिन पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। तभी से यूपी एसटीएफ और झारखंड पुलिस उसे ट्रैक कर रही थी।

यूपी पुलिस के एडीजी (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने कहा, “यह ऑपरेशन पुलिस के लिए बड़ी सफलता है। अनुज कन्नौजिया वर्षों से फरार था और गैंगवार तथा सुपारी किलिंग में सक्रिय था। उसकी मौत से मुख्तार अंसारी गैंग को बड़ा झटका लगा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *