आगरा। थाना न्यू आगरा क्षेत्र में दबंगई की हद पार करने वाली घटना सामने आई है, जहां छोटे भाई को बचाने पहुंचे बड़े भाई पर हमलावरों ने बेरहमी से हमला कर दिया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्या है मामला:
न्यू आगरा क्षेत्र के शिवम नामक युवक ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका छोटा भाई किसी काम से घर के बाहर गया था। इसी दौरान वहां कुछ युवकों ने उसे घेर लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर शिवम अपने छोटे भाई को बचाने के लिए दौड़ा, लेकिन हमलावरों ने उसे भी नहीं बख्शा और उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
घटना के दौरान पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई। फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह हमलावरों ने दोनों भाइयों पर ताबड़तोड़ हमला किया और फिर मौके से फरार हो गए।