हापुड़। गढ़ कोतवाली क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां कोर्ट मैरिज करने वाली युवती को उसके परिजनों ने हथियारों के बल पर अगवा कर लिया। इस दौरान युवती के पति के साथ मारपीट भी की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या है मामला:
मिली जानकारी के मुताबिक, युवती ने अपनी मर्जी से प्रेम विवाह किया था, जिसे उसके परिवारवाले स्वीकार नहीं कर पाए। घटना के दिन नवविवाहित दंपति अपने बयान दर्ज कराने के लिए दारोगा के पास जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में युवती के परिजनों ने उन्हें घेर लिया और हथियारों के बल पर लड़की को जबरन कार में डालकर फरार हो गए।
मारपीट का वीडियो वायरल:
अपहरण के दौरान युवती के पति के साथ मारपीट की गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग युवक को पीट रहे हैं, जबकि लड़की को जबरदस्ती गाड़ी में खींचकर ले जाया जा रहा है।