लखनऊ। राजधानी के विभूति खंड क्षेत्र में एक महिला ने बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना लोहिया अस्पताल के बाहर की है, जहां महिला के हंगामे को देखने के लिए राहगीरों की भीड़ जुट गई।
महिला अचानक सड़क के बीचों-बीच आकर जोर-जोर से चिल्लाने लगी और इधर-उधर दौड़ने लगी। कुछ देर तक वह सड़क पर बैठकर रोने लगी, फिर गुस्से में सड़क पर लेट गई। महिला के व्यवहार से राहगीर हैरान रह गए और कुछ लोगों ने उसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।