नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही हाथरस की एक महिला को उसका पार्टनर धोखा देकर भाग निकला। महिला अपने लिव-इन पार्टनर के साथ शादीशुदा जिंदगी बिताना चाहती थी, लेकिन जब उसने विवाह का प्रस्ताव रखा, तो पुरुष मित्र ने इससे साफ इनकार कर दिया।
प्रेमी के इनकार और अचानक गायब हो जाने से आहत महिला ने उसे ढूंढने की ठानी। तलाश करते हुए वह कन्नौज पहुंची, जहां उसके प्रेमी का घर था। वहां पहुंचकर महिला ने जमकर हंगामा किया और प्रेमी को सामने लाने की मांग की।
स्थानीय लोगों के अनुसार, महिला काफी देर तक प्रेमी को बुलाने के लिए आवाज लगाती रही, मगर प्रेमी वहां नहीं मिला। बताया जा रहा है कि प्रेमी पहले ही घर छोड़कर भाग चुका था।
महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और प्रेमी की तलाश जारी है।