पूर्व कर्मचारी ने फर्जी पुलिस गैंग से कराई लूट, दिल्ली पुलिस ने 24 घंटे में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली। दिल्ली में फर्जी पुलिस गैंग का पर्दाफाश हुआ है। दिल्ली पुलिस ने एक विशेष ऑपरेशन के तहत 24 घंटे के अंदर 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे गैंग का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पूर्वी जिला की स्पेशल स्टाफ टीम और लक्ष्मी नगर पुलिस थाने के कर्मचारी शामिल थे। आरोपियों के कब्जे से दो गाड़ियां, चोरी का नकद, लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, ये आरोपियों ने लक्ष्मी नगर इलाके में फर्जी स्पेशल स्टाफ यूनिट बनाकर एक बीमा पॉलिसी के कार्यालय पर छापा मारा और चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

27 जून को शास्त्री पार्क के रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि चार व्यक्ति पुलिसकर्मी बनकर उसके दफ्तर में जबरन घुसे, मोबाइल फोन और लैपटॉप चोरी कर लिए। आरोपियों ने उसे हुंडई वेन्यू कार में जबरदस्ती बैठाकर पीटा और डेढ़ लाख रुपये लूटे, जिसमें 70 हजार रुपये उनके खाते में ट्रांसफर भी कराए गए। इसके साथ ही उन्होंने नकली बीमा धोखाधड़ी केस में फंसाने की धमकी भी दी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पूर्वी जिला पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की खोज शुरू की। स्पेशल स्टाफ टीम ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपियों की पहचान की। 28 जून की रात नोएडा लिंक रोड पर पांच फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि लक्ष्मी नगर और पूर्वी जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन अन्य आरोपियों को दिल्ली के विभिन्न इलाकों से पकड़ा गया।

जांच में सामने आया कि एक आरोपी हन्नी कुमार, जो पीड़ित के कार्यालय में पूर्व कर्मचारी था, उसने व्यक्तिगत द्वेष के चलते कंपनी की आंतरिक जानकारियां सनी शर्मा को दीं। इसके बाद आरोपियों ने मिलकर चोरी की योजना बनाई और अंजाम दिया। आरोपियों ने पुलिसकर्मी बनकर शिकार को डराया-धमकाया और उसकी संपत्ति एवं पैसे हथियाए।

पुलिस ने अब तक कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *