मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिला पंचायत सभागार में आयोजित किसान समाधान दिवस में किसानों की समस्याओं का अंबार लग गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार सिंह ने की। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट, पुलिस विभाग, बिजली विभाग, गन्ना विभाग, खाद्य विभाग, चकबंदी विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
किसानों ने बिजली आपूर्ति, गन्ना भुगतान, खाद की अनुपलब्धता, जर्जर सड़कों, जलभराव, और चकबंदी जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। ADM प्रशासन संजय कुमार सिंह ने सभी लिखित शिकायतों के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।
भाकियू टिकैत जिलाध्यक्ष चौधरी नवीन राठी ने आरोप लगाया कि कई अधिकारी झूठी रिपोर्ट लगाकर किसानों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि “हमने अधिकारियों को बताया कि रजवाहे में पानी नहीं है, लेकिन रिपोर्ट में झूठा दावा किया गया। फोटो दिखाकर सच सामने रखा गया है।” गन्ना अधिकारी समाधान दिवस में मौजूद नहीं रहे, जिससे किसानों में नाराज़गी देखी गई।
पुरबालियान गांव में 36-37 साल से अधूरी पड़ी चकबंदी को लेकर चेतावनी दी गई कि 1 जून से ग्रामीण जिलाधिकारी आवास पर चूल्हे लेकर धरना देंगे।
भूरा हेड़ी गांव में धार्मिक स्थल “भूमिया खेड़ा” की गंदगी पर पिछले समाधान दिवस में शिकायत की गई थी। अधिकारियों ने सफाई का दावा किया, लेकिन मौके पर गंदगी यथावत मिली। राठी ने झूठी रिपोर्ट देने वाले अधिकारियों को निलंबित करने की मांग की।
महानगर अध्यक्ष गुलबहार राव ने कहा कि उनके गांव की 20-25 साल पुरानी सड़क अब नालियों के अभाव में टूट रही है। पानी सड़क पर बहता है। उन्होंने चेतावनी दी कि 10-15 दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो रुड़की चुंगी जाम कर आंदोलन किया जाएगा।