मुज़फ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के गांव बुड्ढा खेड़ी निवासी एक पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ितों का कहना है कि गांव के कुछ दबंगों ने उनके साथ मारपीट की, लेकिन पुलिस ने दबंगों के खिलाफ केवल 151 (शांति भंग की आशंका) में चालान कर दिया, जबकि पीड़ितों पर ही सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
परिवार ने एसएसपी संजय वर्मा से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि दबंगों के प्रभाव में पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की है। मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बावजूद भी न्याय नहीं मिल रहा।
सागर कुमार ने बताया कि “गांव के ईश्वर नामक व्यक्ति के पिता ने शराब के नशे में हमारे घर आकर गाली-गलौज और हंगामा किया। जब हमने विरोध किया तो हमारे ऊपर ही हमला कर दिया गया। मेरी पत्नी जो गर्भवती है, उस पर भी लाठी-डंडों से हमला हुआ। इससे पहले भी एक महीना पहले इन्होंने हमला किया था, जो सामाजिक स्तर पर सुलझा लिया गया था। लेकिन अब फिर से घेर कर मारपीट की गई और पुलिस ने उल्टा हमें ही आरोपी बना दिया।”
पीड़ितों ने मांग की है कि वीडियो फुटेज को साक्ष्य मानते हुए दबंगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई हो और उन्हें न्याय दिलाया जाए।