शोपियां (जम्मू-कश्मीर)। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के केल्लर क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए। यह मुठभेड़ शुकरू वन क्षेत्र में उस समय शुरू हुई, जब खुफिया सूचना के आधार पर सेना और पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया और सघन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान जंगल में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी ढेर कर दिए गए।
भारतीय सेना के एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल से ‘ऑपरेशन केल्लर’ नामक इस कार्रवाई की पुष्टि की गई है। सेना द्वारा साझा की गई पोस्ट में लिखा गया, “13 मई 2025 को राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट की विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर शोपियां के केल्लर क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी का पता चला, जिसके बाद तलाशी और विनाश अभियान शुरू किया गया। मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकवादी मारे गए। ऑपरेशन अभी भी जारी है।”
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारतीय सेना आतंकवादियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकियों के नौ ठिकानों को तबाह कर दिया था। इस ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए और पाकिस्तान को भारी सैन्य व आर्थिक नुकसान हुआ।
इस सैन्य कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था, लेकिन हाल ही में दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच हॉटलाइन पर बातचीत के बाद संघर्षविराम की घोषणा की गई। इसके बावजूद भारतीय सेना किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए सतर्क और तैयार है।