जालंधर। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के आदमपुर एयरबेस पर भारतीय वायुसेना के अधिकारियों और जवानों से मुलाकात की। यह मुलाकात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद हुई, जिसमें भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया। पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर इस मुलाकात की तस्वीरें और जानकारी साझा की।
उन्होंने लिखा, “आज सुबह मैं आदमपुर एयरबेस गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं से मिला। उनके साहस और निडरता के बीच समय बिताना विशेष अनुभव था। भारत अपने सशस्त्र बलों का हमेशा ऋणी रहेगा।” तस्वीरों में पीएम मोदी जवानों का हौसला बढ़ाते नजर आए। एक तस्वीर में उनके पीछे भारतीय लड़ाकू विमान दिखा, जिस पर लिखा था, “क्यों दुश्मनों के पायलट ठीक से सो नहीं पाते?”
सोमवार रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को आतंकवाद के खिलाफ नया पैमाना बताया। उन्होंने कहा कि भारत आतंकी हमलों का मुंहतोड़ जवाब देगा, न्यूक्लियर ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेगा, और आतंक को समर्थन देने वाली सरकारों पर सटीक प्रहार करेगा।
पीएम ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान के आतंकवाद समर्थन को फिर बेनकाब किया। पाकिस्तानी सेना के बड़े अधिकारियों का मारे गए आतंकियों को विदाई देना इसका सबूत है।” उन्होंने यह भी बताया कि इस ऑपरेशन में भारत ने रेगिस्तान, पहाड़ों और न्यू-एज वॉरफेयर में अपनी श्रेष्ठता साबित की। ‘मेड इन इंडिया’ हथियारों ने 21वीं सदी के युद्ध में अपनी विश्वसनीयता सिद्ध की।