इमरान खान के समर्थन में पाकिस्तान में उबाल, सड़कों पर उतरे हजारों समर्थक | रिहाई की मांग तेज़

इस्लामाबाद/लाहौर: पाकिस्तान की सियासी हलचल अब उग्र प्रदर्शन में बदलती दिख रही है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के विरोध में पूरे पाकिस्तान में उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं। लाहौर, कराची, पेशावर, रावलपिंडी और इस्लामाबाद सहित कई शहरों में ज़ोरदार प्रदर्शन हो रहे हैं। भीड़ “इमरान को रिहा करो” के नारे लगाते हुए सरकार और सेना के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर रही है।

प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने कुछ जगहों पर सरकारी इमारतों और सैन्य प्रतिष्ठानों के बाहर प्रदर्शन किया। लाहौर में PTI (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़) समर्थकों ने गवर्नर हाउस के बाहर नारेबाज़ी की, वहीं कराची में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें भी हुईं। कई जगहों पर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं और सेना को तैनात किया गया है।

इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस बयान नहीं आया है, जिससे जनता में असंतोष और अधिक गहरा गया है। पार्टी नेताओं ने इसे लोकतंत्र और कानून का गला घोंटना बताया है और इमरान की बिना शर्त रिहाई की मांग की है।

स्थिति को देखते हुए कई शहरों में धारा 144 लागू कर दी गई है, वहीं सुरक्षा बलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी पाकिस्तान की बिगड़ती आंतरिक स्थिति पर नजर रखे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *