नई दिल्ली/इस्लामाबाद — भारत ने पाकिस्तान की ओर से हो रहे लगातार उकसावे और सैन्य हमलों का निर्णायक जवाब देते हुए शनिवार रात सियालकोट में बड़ी सैन्य कार्रवाई की। सूत्रों के अनुसार, भारतीय सेना ने सियालकोट सेक्टर में जबरदस्त गोलीबारी की और पाकिस्तानी पोस्ट्स को भारी नुकसान पहुंचाया।
यह जवाबी कार्रवाई पाकिस्तान द्वारा जम्मू और पठानकोट जैसे भारतीय सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और रॉकेट हमलों की कोशिशों के बाद की गई है। भारतीय सेना की इस कार्रवाई को रणनीतिक और चेतावनीभरा कदम माना जा रहा है, जिसमें सीमावर्ती पाकिस्तानी इलाकों में मौजूद आतंकी लॉन्चपैड्स और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया।
सियालकोट में कई पाकिस्तानी पोस्ट्स से धुएं के गुबार उठते देखे गए और वहां अफरा-तफरी का माहौल है। पाकिस्तानी सेना ने गोलाबारी का जवाब देने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने पहले से तैयार योजना के तहत उन प्रयासों को भी विफल कर दिया।
रक्षा सूत्रों का कहना है कि भारत की यह कार्रवाई पूरी तरह से आत्मरक्षा और क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है। सीमाओं पर भारतीय सेना को अलर्ट मोड पर रखा गया है और नागरिक क्षेत्रों की सुरक्षा को लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, यदि पाकिस्तान की ओर से कोई और उकसावे की कार्रवाई होती है, तो जवाब और भी कड़ा होगा।
देशभर में स्थिति पर प्रधानमंत्री कार्यालय और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की निगरानी जारी है। भारतीय वायुसेना और थलसेना पूर्ण सतर्कता के साथ सीमाओं पर तैनात हैं।