नई दिल्ली/लाहौर — भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य तनाव एक और निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। भारतीय वायुसेना ने शनिवार तड़के लाहौर में स्थित पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम पर सटीक हमला कर उसे पूरी तरह से तबाह कर दिया। रक्षा सूत्रों के अनुसार, इस हमले में भारत ने लॉन्ग-रेंज प्रिसिशन मिसाइलों का इस्तेमाल किया, जिससे पाकिस्तान की हवाई सुरक्षा प्रणाली को बड़ा झटका लगा है।
यह हमला पाकिस्तान द्वारा हाल ही में किए गए उकसावेपूर्ण हमलों की जवाबी कार्रवाई के तहत किया गया है। भारतीय वायुसेना ने लाहौर के बाहरी इलाके में स्थित उस सैन्य परिसर को निशाना बनाया, जहां से पाकिस्तान अपने वायु रक्षा नेटवर्क का संचालन करता था। हमले के बाद इलाके में कई बड़े धमाकों की आवाजें सुनी गईं और चारों ओर धुएं के गुबार उठते देखे गए।
भारतीय सेना के अनुसार, यह कार्रवाई पूरी तरह आत्मरक्षा और रणनीतिक जवाब का हिस्सा थी। पाकिस्तान द्वारा भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिशों को नाकाम करते हुए, भारत ने अब सीमा पार स्थित खतरे के स्रोतों को निष्क्रिय करना शुरू कर दिया है।
हमले के बाद पाकिस्तान की वायु सेना अलर्ट मोड में आ गई है, लेकिन उसके कई रडार सिस्टम और मिसाइल-रोधी प्रणालियां निष्क्रिय हो चुकी हैं। लाहौर समेत पूरे पंजाब प्रांत में दहशत का माहौल है।
भारत की ओर से अभी तक इस ऑपरेशन को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन रक्षा सूत्रों ने संकेत दिया है कि यदि पाकिस्तान की ओर से कोई और उकसावे की कार्रवाई होती है, तो जवाबी हमला और अधिक तीव्र और गहरा होगा।
उधर, भारत की सीमाओं पर सेना को पूरी तरह अलर्ट पर रखा गया है, और देश की रक्षा तैयारियों को युद्धस्तर पर मजबूत किया जा रहा है।
इस हमले से स्पष्ट है कि भारत अब रक्षात्मक नहीं, बल्कि निर्णायक और आक्रामक रणनीति के तहत काम कर रहा है।