नई दिल्ली/इस्लामाबाद/पठानकोट — पाकिस्तान की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई के बाद भारत ने कड़ा और त्वरित सैन्य जवाब दिया है। रक्षा सूत्रों के अनुसार, भारत ने पाकिस्तान की ओर जवाबी मिसाइलें दागी हैं, जो उनके रणनीतिक ठिकानों को निशाना बना रही हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट मार गिराने की पुष्टि भी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, पठानकोट में फिर से कई धमाकों की आवाजें सुनाई दीं, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। हालांकि भारत की ओर से किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।
भारतीय वायुसेना ने स्पष्ट कर दिया है कि यह कार्रवाई आत्मरक्षा और जवाबी रणनीति का हिस्सा है। पाकिस्तान द्वारा की गई सैन्य उकसावे की कार्रवाइयों का मुंहतोड़ जवाब अब सीमा पार तक पहुंच चुका है।
सेना, एयरफोर्स और नेवी तीनों मोर्चों पर अलर्ट मोड पर हैं, और सीमावर्ती क्षेत्रों में हाई-एंड तकनीक से निगरानी बढ़ा दी गई है। पाकिस्तान के भीतर स्थित कुछ सैन्य ठिकानों पर लक्ष्यित हमले (targeted strikes) किए गए हैं।
पाकिस्तानी मीडिया और प्रशासन पूरी तरह सकते में है, और अभी तक उन्होंने आधिकारिक तौर पर नुकसान को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है।