मीरपुर/इस्लामाबाद — पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में हालात लगातार तनावपूर्ण होते जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने सभी स्कूल-कॉलेजों को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। इस फैसले के पीछे सुरक्षा कारण और भारत-पाक के बीच बढ़ता सैन्य तनाव बताया जा रहा है।
इस बीच, पाकिस्तानी सेना की ओर से बेहद उकसाने वाला बयान सामने आया है। एक सैन्य प्रवक्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “अगर हम हमला करेंगे, तो दुनिया को इसकी खबर होगी। इसकी गूंज हर जगह सुनाई देगी।”
यह बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान की ओर से भारत के सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिशें की जा रही हैं और भारत ने जवाबी कार्रवाई में कई पाक विमानों और ड्रोन को मार गिराया है।
सूत्रों के मुताबिक, PoK के स्कूल-कॉलेजों को इसलिए बंद किया गया है ताकि किसी संभावित सैन्य कार्रवाई या जवाबी हमले से नागरिकों को बचाया जा सके। स्थानीय लोग डरे हुए हैं और कई इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
भारत की ओर से अभी तक इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन भारतीय सेना पूरी तरह अलर्ट पर है और सीमाओं पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
राजनयिक स्तर पर भी पाकिस्तान को अलग-थलग करने की कोशिशें तेज हो गई हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत ने लगातार पाकिस्तान की उकसाने वाली गतिविधियों का मुद्दा उठाया है।