मुजफ्फरनगर। जिले के चरथावल थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सिंगलपुर में मंगलवार को एक ईंट भट्ठे पर बड़ा हादसा हो गया। भट्ठे से ईंटों की निकासी के दौरान अचानक एक जर्जर दीवार भरभराकर गिर गई, जिसकी चपेट में आकर दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
मृतकों की पहचान रोहित (22 वर्ष) पुत्र रामनिवास और ईश्वरचंद पुत्र धर्मवीर के रूप में हुई है। जबकि घायल मजदूरों में किरणपाल और पिंकू, दोनों पुत्र रामनिवास शामिल हैं। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
सूचना मिलते ही चरथावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सुरक्षा के थे लचर इंतजाम
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ‘ए-वन’ नामक इस ईंट भट्ठे पर किसी भी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी। मजदूरों को न तो हेलमेट दिए गए थे, न ही किसी प्रकार की सुरक्षात्मक किट। स्थानीय लोगों का कहना है कि भट्ठे की यह दीवार पहले से ही जर्जर हालत में थी और पूर्व में भी यहां छोटे हादसे हो चुके हैं, लेकिन भट्ठा मालिक द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
मुआवजे पर बनी सहमति
हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और मृतकों के परिजनों ने मुआवजे की मांग की। दबाव के बाद भट्ठा मालिक ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा, घायलों को एक-एक लाख रुपये और इलाज का पूरा खर्च वहन करने की सहमति दी है।
लंबे समय से कर रहे थे काम
जानकारी के अनुसार, मृतक मजदूर लंबे समय से इसी भट्ठे पर कार्यरत थे। हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस भट्ठा मालिक से सुरक्षा मानकों की अनदेखी और लापरवाही को लेकर पूछताछ कर रही है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।