डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल हापुड़ में तीसरी जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता आयोजन

विद्यार्थियों ने अपने योग कौशल का बेहतर प्रदर्शन किया

हापुड़ । सोमवार को डीएवी पब्लिक स्कूल हापुड़ में जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर हापुड जिला योग समिति एसोसिएशन के प्रधान ऋषिपाल रहे।

प्रधानाचार्य डा विनीत त्यागी व मुख्य अतिथि ने माता सरस्वती जी के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की। डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सभी अतिथियाँ, शिक्षकों व प्रतिभागियों का स्वागत गान के द्वारा भव्य स्वागत किया। विभिन्न वि‌द्यालयों के विद्यार्थियों ने अपने योग कौशल का बेहतर प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य डॉ विनीत त्यागी ने उत्तर प्रदेश योगसमिति प्रधान ऋषिपाल सिंह, विकास अग्रवाल सहित सभी गणमान्य अतिथियों का माला पहनाकर अभिनंदन किया।

कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढ़ाना और योग के महत्व को समझाना था। कार्यक्रम में वि‌द्यालय के अनेक छात्रों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने विभिन्न योगासनों ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन, पद्मासन, और सूर्यनमस्कार का सुंदर प्रदर्शन किया। योग प्रशिक्ष को द्वारा छात्रों को सही तरीके से योगासन करने के निर्देश भी दिए गए। निर्णायक मंडल ने प्रदर्शन का मूल्यांकन उनकी मुद्रा, संतुलन और शारीरिक लचीलापन के आधार पर किया। अंत में, विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरणादायक भाषण में नियमित योगाभ्यास के लाभों पर प्रकाश डाला और सभी को प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम बहुत ही सफल और उत्साहवर्धक रहा। सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी गई। इस योग प्रतियोगिता ने सभी के मन में स्वास्थ्य के प्रति एक नई जागरूकता का संचार किया।इस प्रतियोगिता में जूनियर छात्र वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया- किमेंद्र प्रताप सिंह, खुश्मीत, ‌द्वितीय स्थान -विभू त्यागी, संत कुमार, तथा तृतीय स्थान – दर्शील, लक्ष्य मित्तल । छात्रा जूनियर वर्ग में प्रथम उदिता त्यागी, द्वितीय -चौधरी । सिद्धि त्यागी, स्थान संचिका त्यागी और अंशी सभी वर्गों में अधिकतम पदक डीएवी पब्लिक स्कूल हापुड़ को प्राप्त हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *