अंबेडकरनगर। जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 52 वर्षीय एक महिला ने अपने ही रिश्तेदार पोते से प्रेम संबंध स्थापित कर उससे शादी रचा ली। घटना के बाद न केवल परिवार में, बल्कि पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।
जानकारी के मुताबिक, यह महिला संबंधित युवक की दादी लगती है — हालांकि दोनों के बीच खून का रिश्ता नहीं है, बल्कि महिला की शादी जिस परिवार में हुई थी, वहां से युवक दूर के रिश्ते में पोता लगता है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले कुछ समय से नज़दीकियां बढ़ रही थीं, जिसकी भनक जब परिजनों को लगी तो उन्होंने विरोध जताया।
परिवार के विरोध के बावजूद महिला अपने रिश्तेदार पोते के साथ घर से फरार हो गई और दोनों ने मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कर अपनी नई ज़िंदगी की घोषणा की।
इस घटना के बाद परिवार में आक्रोश और शर्मिंदगी का माहौल है। परिजनों ने इस रिश्ते को सामाजिक मर्यादाओं के विरुद्ध बताते हुए इसे अस्वीकार्य करार दिया है।
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मामला परंपराओं और सामाजिक मूल्यों के खिलाफ है। हालांकि, कानूनी रूप से दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी करने का अधिकार रखते हैं, इसलिए अब पुलिस इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं कर रही।
गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले अलीगढ़ में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जहां एक महिला ने अपने दामाद से प्रेम संबंध बनाकर उसके साथ रहने का फैसला किया था।