यूपी बोर्ड 10वीं में 90.11% और 12वीं में 81.15% छात्र सफल, सीएम योगी ने दी बधाई

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने शुक्रवार को वर्ष 2025 की हाईस्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए। इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में 90.11 प्रतिशत और इंटरमीडिएट परीक्षा में 81.15 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं।

परीक्षा परिणाम की घोषणा प्रयागराज स्थित बोर्ड मुख्यालय में परिषद के सभापति डॉ. महेंद्र देव, सचिव भगवती सिंह और परीक्षा समिति के सदस्यों की उपस्थिति में की गई।

बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2025 की परीक्षाओं के लिए कुल 54,37,233 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। इनमें हाईस्कूल के 27,32,216 और इंटरमीडिएट के 27,05,017 परीक्षार्थी शामिल रहे। हाईस्कूल में 14,49,736 छात्र और 12,82,458 छात्राएं, जबकि इंटरमीडिएट में 14,58,983 छात्र और 12,46,024 छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुईं।

इस वर्ष यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 से 12 मार्च 2025 तक कुल 8,140 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गईं। परीक्षाएं 13 कार्य दिवसों में शांतिपूर्वक और नकलविहीन माहौल में संपन्न कराई गईं। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 19 मार्च से 2 अप्रैल तक 261 मूल्यांकन केंद्रों पर किया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई। आप सभी ने अपने अथक परिश्रम, अनुशासन और दृढ़ निश्चय से यह सफलता प्राप्त की है। यह उपलब्धि आपके अभिभावक एवं गुरुजनों को गौरवान्वित करने वाली है। आप सभी को उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं।”

एक अन्य पोस्ट में सीएम योगी ने असफल छात्रों को भी प्रोत्साहित करते हुए लिखा कि विद्यार्थियों, विफलता निराशा का आधार नहीं होना चाहिए, यह आत्म-मूल्यांकन का एक अवसर देती है। निराश न हों, फिर से प्रयास करें। सफलता आपकी राह देख रही है।”

हाईस्कूल और इंटर के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। मेरिट लिस्ट में शामिल छात्रों को राज्य सरकार की ओर से विशेष प्रोत्साहन योजनाओं का लाभ मिलेगा। परीक्षा परिणामों की पारदर्शिता को लेकर इस बार पूरी प्रक्रिया को डिजिटल मॉनिटरिंग के तहत रखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *