इश्क में अंधी बीवी ने रचा खौफनाक खेल,मेरठ में आशिक संग मिलकर दबाया गला,सांप को बनाया गुनहगार,पोस्टमार्टम ने खोली पोल

मेरठ। जिले के बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर सादात में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर उसे सांप के डसने का हादसा दिखाने की साजिश रच डाली। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस हैरान कर देने वाले मर्डर प्लान का भंडाफोड़ कर दिया।

रविवार सुबह 25 वर्षीय अमित कश्यप उर्फ मिक्की की लाश उसके बिस्तर पर पड़ी मिली थी। हैरानी की बात यह थी कि शव के नीचे एक ज़िंदा सांप दबा था और शरीर पर डसने के कई निशान भी थे। परिजनों को लगा कि मौत सांप के डसने से हुई है। एक सपेरे को बुलाकर सांप पकड़ा गया और सभी को यकीन हो गया कि ये महज एक हादसा था।

लेकिन बुधवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सच्चाई सामने ला दी। रिपोर्ट में साफ हुआ कि अमित की मौत दम घुटने से हुई थी, यानी गला दबाकर उसकी हत्या की गई थी। इसके बाद पुलिस ने अमित की पत्नी रविता और उसके प्रेमी अमरदीप पर शक जताया और जब सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने चौंकाने वाला सच उगल दिया।

पूछताछ में पता चला कि अमरदीप ने पास के गांव महमूदपुर सिखेड़ा के एक सपेरे से 1000 रुपये में जहरीला वाइपर सांप खरीदा था। फिर गूगल और यूट्यूब से यह सीखा कि किसी की हत्या को कैसे सांप के डसने जैसा दिखाया जा सकता है। उसी रात दोनों ने मिलकर अमित का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और फिर शव के नीचे ज़िंदा सांप रख दिया। मरने के बाद सांप ने अमित के शरीर को कई बार डसा, जिससे शरीर पर डसने के निशान भी बन गए।

अमित और अमरदीप एक साथ मजदूरी करते थे और धीरे-धीरे अमरदीप का रविता के घर आना-जाना बढ़ गया। दोनों के बीच नजदीकियों की भनक गांववालों को पहले ही लग चुकी थी। अमित की अचानक मौत पर गांव के लोगों ने पहले दिन से ही शक जताया था।

एसएसपी मेरठ ने बताया कि रविता और उसके प्रेमी अमरदीप ने मिलकर अमित की गला दबाकर हत्या की और खुद को बचाने के लिए इसे सांप के डसने का हादसा दिखाने की कोशिश की। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *