“ED की तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल | मुज़फ्फरनगर में ज़बरदस्त प्रदर्शन!”

मुज़फ्फरनगर। नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मुज़फ्फरनगर में जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार पर विपक्ष को दबाने का आरोप लगाया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष सत्यपाल कटारिया ने कहा, “ED राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कर रही है। ये सारी कार्रवाई बीजेपी के इशारे पर की जा रही है। हमारा प्रदर्शन ED की इसी तानाशाही के खिलाफ है। कांग्रेस इन दबावों से डरने वाली नहीं है।”

महिला कांग्रेस ज़िला प्रभारी बिलकिस चौधरी ने कहा, “आज ED एक राजनीतिक हथियार बन चुकी है, जिसे विपक्षी नेताओं को डराने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। राहुल गांधी जैसे नेता जब वक्फ संशोधन जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरते हैं, तो उनके खिलाफ जांच बैठा दी जाती है। जबकि असल भ्रष्टाचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं होती।”

प्रदर्शन के बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए ED की निष्पक्ष जांच कराने और लोकतंत्र को कमजोर करने वाली कार्रवाइयों पर रोक लगाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *