मुज़फ्फरनगर में ‘जिंदा जलाने’ की धमकी के बाद बुजुर्ग का घर फूंका, पेट्रोल की बोतल और चप्पलें बरामद

मुज़फ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सरवट बेरी वाले कब्रिस्तान के पास स्थित एक मकान में रविवार देर रात आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि घर में रखा सारा सामान और नगदी जलकर पूरी तरह राख हो गई। गनीमत रही कि घटना के वक्त मकान मालिक हसीब घर में मौजूद नहीं थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

पीड़ित बुजुर्ग हसीब ने मोहल्ले के ही कुछ दबंगों पर साजिशन आग लगाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि ईद के दिन बच्चों के बीच मामूली कहासुनी हुई थी, जिसे लेकर मोहल्ले के अल्ताफ, इरफान, अरमान और शाकिर ने सार्वजनिक रूप से उन्हें जिंदा जलाने की धमकी दी थी।

हसीब बताया कि घटना की रात आरोपितों ने घर के पीछे का जंगला तोड़कर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाई। उन्होंने बताया कि आग की जानकारी मोहल्ले के कुछ लोगों ने उन्हें दी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और फौरन पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर का अधिकांश हिस्सा जलकर खाक हो चुका था।

हसीब ने दावा किया कि घटना स्थल के पास से पेट्रोल की खाली बोतल और एक चप्पल भी बरामद हुई है, जो इस पूरे मामले में साजिश की ओर इशारा करती है। उन्होंने प्रशासन से मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

 

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से गश्त बढ़ाने और दबंगों पर कड़ी निगरानी रखने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *