“दम है तो बचा लो”: सीएम योगी को मिली धमकी, ISI कनेक्शन का दावा

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी वाला एक सनसनीखेज पत्र शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के जन शिकायत प्रकोष्ठ में प्राप्त हुआ है। धमकी भरे इस पत्र में भेजने वाले ने खुद को माफिया मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद का करीबी रिश्तेदार बताया है और पुलिस को सीधी चुनौती देते हुए कहा कि “अगर दम है तो मुख्यमंत्री को बचा लो। 10 अप्रैल उनकी जिंदगी का आख़िरी दिन होगा।”

इस पत्र में दावा किया गया कि पत्र भेजने वाले पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से ट्रेनिंग ले चुके हैं और अब उनके एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। पत्र में लिखा गया- “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हम मार देंगे। पाकिस्तान से हमें जो चाहिए था, वो सब मिल चुका है। मजाक मत समझना। अगर बचा सकते हो तो बचा लो।”

धमकी भरे इस पत्र में खुद को आबिद पुत्र मेहंदी अंसारी और नफीस पुत्र नबी हसन अंसारी, निवासी ग्राम गुनारा, थाना जलालाबाद का बताया गया है। साथ ही खुद को माफिया मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद का रिश्तेदार बताते हुए उनके एनकाउंटर का बदला लेने की बात कही गई है।

एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि यह पत्र 25 मार्च को रजिस्ट्री डाक के माध्यम से भेजा गया था, जो चार अप्रैल को जन शिकायत प्रकोष्ठ में प्राप्त हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सदर बाजार कोतवाली में बीएनएस की धारा 351(3) और 352 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

जांच में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से गांव के ही एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पूछताछ में सामने आया कि उक्त व्यक्ति ने व्यक्तिगत दुश्मनी में आबिद और नफीस को फंसाने के लिए यह पत्र उनके नाम से भेजा था। पुलिस के अनुसार उसका मकसद दोनों की जमीन हड़पना था।

एसपी द्विवेदी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है और प्रदेश में मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही अन्य खुफिया एजेंसियों को भी इस पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *