प्रतापगढ़ में स्कूल बना डांस फ्लोर: प्रवेश उत्सव में बच्चों ने किया भोजपुरी गाने पर ठुमका, वीडियो वायरल

प्रतापगढ़। जिले के अंतू थाना क्षेत्र स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय आशापुर भाटन में आयोजित स्कूल प्रवेश उत्सव के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा भोजपुरी गाने पर डांस किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में स्कूल यूनिफॉर्म में बच्चे मंच पर भोजपुरी गाने की धुन पर नाचते दिखाई दे रहे हैं, जिसे लेकर अभिभावकों और स्थानीय लोगों में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

वायरल वीडियो के सामने आने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) भूपेंद्र सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच देने के लिए होता है, लेकिन इस तरह के गानों का चयन अनुचित है और इसकी जांच कर जिम्मेदार शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

प्रवेश उत्सव के दौरान कार्यक्रम की वीडियो क्लिप किसी ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। इसमें देखा जा सकता है कि छात्र-छात्राएं एक लोकप्रिय भोजपुरी गाने पर स्टेज पर नृत्य कर रहे हैं, जबकि कुछ शिक्षक भी मंच के पास मौजूद हैं। इससे शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चों की प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम ज़रूरी हैं, लेकिन विद्यालयों को यह ध्यान रखना चाहिए कि गीतों का चयन मर्यादित और शैक्षणिक वातावरण के अनुरूप हो।

BSA भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित प्रधानाध्यापक व शिक्षकों से जवाब तलब किया जाएगा और आवश्यकतानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *